Sunday, 25 October 2015

सामान्य ज्ञान इतिहास SSC के लिये

गुड़ मॉर्निंग दोस्तों,
आज हम सामान्य ज्ञान इतिहास से सम्बंधित पश्न और उसके उतर शेयर कर रहे है। ये आने वाले ssc cgl एव chsl के एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण है।

●गडकारी विद्रोह’ का केंद्र कौन-सा था —
कोल्हापुर
●किस इतिहासकार ने 1857 ई. के विद्रोह को
‘स्वतंत्रता की पहली लड़ाई’ कहा था —
वी.डी. सावरकर
●1857 ई. के विद्रोह की असफलता के बाद
बहादुरशाह II को किस स्थान पर निर्वासित
किया गया — रंगून
●किसकी वीरता से प्रभावित होकर ब्रिटिश
अधिकारी ह्यूरोज ने कहा कि भारतीय
क्रांतिकारियों में यह अकेली मर्द है —
लक्ष्मीबाई
●1857 ई. की क्रांति का चिन्ह क्या निश्चित
किया गया — कमल व चपाती
●किसने कहा कि ‘1857 ई. का विद्रोह
ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकने के लिए
भारतीय जनता की क्रांति है’ — कार्ल मार्क्स
●इस विद्रोह के समय जगदीशपुर के राजा कौन थे
— कुँवर सिंह
●मगंल पांडे को फाँसी कब दी गई — 8 अप्रैल,
1857
●संन्यासी विद्रोह का उल्लेख किस उपन्यास में
किया गया — ‘आनंद मठ’
●किसने कहा कि ‘कांग्रेस के लोग पदों के भूखे
राजनीतिज्ञ हैं’ — बांकिम चंद्र चटर्जी
●1857 ई. के विद्रोह में दिल्ली में इसका नेतृत्व
किसने किया — बहादुरशाह जफर ने
●तात्यां टोपे का वास्तविक नाम क्या था —
रामचंद्र पांडुरंग
●दादाभाई नौरोजी ने किस समिति की
स्थापना की — भारतीय सुधार समिति
●भारतीय सुधार समिति की स्थापना कब हुई
— 1857 में
●भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के 1885 से 1905 ई.
की अवधि को क्या कहा जाता है —
उदारवादी चरण
●भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब
हुई — 1885 ई.
●भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना
किसके द्वारा हुई — डॉ. ए. ओ. ह्यूम द्वारा
●‘बारदोली सत्याग्रह’ का नेतृत्व किसने किया
— वल्लभ भाई पटेल, 1928 ई.
●किस प्रदेश में ब्रिटिश के विरुद्ध बिरसा मुंडा
का संचालन रहा — छोटा नागपुर
●‘वाय कोम सत्याग्रह’ कहाँ चलाया गया —
केरल, 1924-25 ई.
●‘दलित वर्ग मिशन समाज’ की स्थापना किस
स्थान पर की गई — 1906ई., मुंबई
●‘दलित वर्ग मिशन समाज’ की स्थापना किसने
की — वी. आर. शिंदे
●‘नानू आसन’ किसे कहा जाता है —
श्रीनारायण गुरु ●बहुजन समाज की स्थापना
किसने की — वी.आर.शिंदे/ मुकुंदराव पाटिल
●बहुजन समाज की स्थापना कब व कहाँ की गई —
1910 ई., सतारा में
●‘अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस’ का
प्रथम अध्ययक्ष कौन था — लाला लाजपत राय
●1895-1900 ई. की ‘मुंडा क्रांति’ का नेता कौन
था — बिरसा मुंडा
●1855 ई. में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को
हराया — मेजर बरो
●‘अखिल भारतीय किसान सभा’ के प्रथम सत्र
की अध्यक्षता किसने की — स्वामी सहजानंद
●मुंडाओं ने विद्रोह कब किया — 1895 ई.
●‘हो’ विद्रोह कब हुआ — 1820-21 ई. के दौरान
●‘छोटा नागपुर काश्त अधिनियम’ 1908 ई. में
किस पर रोक लगाई — बेठवेगारी पर
●मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण
अंग्रेजों के विरुद्ध किसने आंदोलन खड़ा किया
— खोंड जनजाति
●कम्यूनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला
प्रथम भारतीय कौन था — एम. एन.रॉय
●महाराष्ट्र में ‘रामोसी कृषक जत्था’ की
स्थापना किसने की — वासुदेव बलवंत फड़के
●छोटा नागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ —
1820 ई.
●गांधी का चंपारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था
— तिनकठिया से
●‘उलगुलान’ महाविद्रोह किससे जुड़ा था —
बिरसा मुंडा
●खैरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ — 1874 ई.
●मोपला आंदोलन कब और कहाँ हुआ — 1921 ई.,
मालाबार
●‘गुलामगिरि’ का लेखक कौन था —
ज्योतिबा फूले
●‘पागल पंथी’ विद्रोह किसका था — गारो
जनजाति
●कौन-सी घटना महाराष्ट्र में घटित हुई — भील
विद्रोह
●नील आंदोलन का जमकर समर्थन करने वाले ‘हिंदू
पैट्रियाट’ के संपादक कौन थे — हरिशचंद्र
मुखर्जी
●भीमराव अंबेडकर की पढ़ाई-लिखाई में किसने
सहयोग दिया — बड़ौदरा के महाराज ने
●पूना समझौता किस-किस के मध्य हुआ —
महात्मा गाँधी व बी. आर. अंबेडकर
●महाराष्ट्र में वासुदेव बलवंत फड़के का विद्रोह
कब हुआ — 1879 ई.
●चंपारण सत्याग्रह कब प्रारंभ हुआ — 1917 ई.
●चंपारण के नील सत्याग्रह का उद्देश्य क्या था
— नील उत्पादक ड्डषकों द्वारा तिनकठिया
पृथा का विरोध
●मोपला विद्रोह का नेता कौन था —
मुसलियार
●भारत के ‘ट्रेड यूनियन आंदोलन’ के जन्मदाता
कौन थे — एन. एम. जोशी
●‘अखिल भारतीय किसान सभा’ सर्वप्रथम कहाँ
आयोजित की गई — लखनऊ
●‘ट्रेड यूनियन आंदोलन’ कब हुआ — 1926 से 1939
तक
●‘अखिल भारतीय किसान सभा’ का गठन कब
हुआ — 1936 ई.
●भारत के पहले मजूदर संघ की स्थापना कब हुई —
1890 ई.
●किस विद्रोह में कृषकों ने यह नारा दिया
कि ‘हम महारानी और सिर्फ महारानी की
रैयत होना चाहते हैं’ — पावना विद्रोह में
●आधुनिक युग का मनु किसे कहा जाता है — डॉ.
भीमराव अंबेडकर
●सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की —
ज्योतिबा फूले ने
●‘नाई-धोबी बंद’ सामाजिक बाहिष्कार कब
चलाया गया — 1919 में
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━


NOTE- New UPDATE पाने के लिये आप हमारे Facebook  page " Game of Aim " को भी Like कर सकते है

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Note - अगर आपके पास हिन्दी या इंग्लिश में अपना खुद का लिखा हुआ कोई Motivational लेख या अपनी success story या सामान्य ज्ञान से संबंधित कोई साम्रगी या प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित
कोई भी साम्रगी है जो आप हमारी बेबसाइट पर पब्लिश कराना चाहते
है तो क्रपया
हमें rahulkrsr@gmail.com पर अपने
फोटो व नाम के साथ मेल करें ! पसंद आने पर उसे आपके नाम के साथ पब्लिश किया जायेगा ! क्रपया कमेंट के माध्यम
से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी
लगी आपके सुझावों का भी स्वागत
रहेगा । कृपया इस पोस्ट को फेसबुक या व्हाट्सएप्प पर शेयर करे ताकि आपके दोस्तों को भी लाभ मिल सके ।
Thanks !
  आपका दोस्त राहुल !!!

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment