Tuesday, 27 October 2015

GK Today


1. ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है →
आस्ट्रेलिया
2. वन अनुसंधान संस्थान स्थित है → देहरादून में
3. भारत किसके कारण एक उष्णकटिबन्धीय देश
कहलाता है → अक्षांशीय विस्तार के कारण
4. कोइलकारो जलविद्युत परियोजना
निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है →
बिहार
5. भूमध्यरेखा (0°) के अतिरिक्त कौन-सी
अक्षांश रेखा पृथ्वी को दो बराबर भागों में
विभाजित करती है → कोई नही
6. कुद्रेमुख लौह खनिज परियोजना निम्न में से
किस राज्य में स्थित है → कर्नाटक
7. भारत में खनिज तेल के भण्डार मुख्यत: किस
प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं → अवसादी
या परतदार
8. भारतीय जलवायु की सबसे महत्त्वपूर्ण
विशेषता कौन सी है → पवनों का विपरीत
स्वभाव
9. तमिलनाडु व आन्ध्र प्रदेश के तट का नाम है →
कोरोमण्डल
10 .छोटा नागपुर का पठार जिस संसाधन में
समृद्ध है, वह है → खनिज
11. कोपली जिसकी सहायक नदी है, वह है →
ब्रह्मपुत्र
12. भारत में मुख्य कृषि पदार्थ आयात मद हैं →
खाने योग्य तेल
13. नेवल एअर स्टेशन 'गरुड़' कहाँ पर स्थित है →
कोच्चि
14.. दक्षिण ध्रुव लगातार सूर्य का प्रकाश प्राप्त
करता है → शरद अयनांत
15. ओज़ोन परत अवस्थित है → समतापमण्डल में
16. वायुमंडल में दैनिक मौसम परिवर्तन निम्न में से
किसके कारण होते हैं → क्षोभमंडल
17. वायुमण्डल में सबसे अधिक किस गैस का
प्रतिशत है → नाइट्रोजन
18. निम्नलिखित में कौन-सा उच्च मेघ है →
पक्षाभ मेघ
19. निम्नलिखित में कौन वर्षण का प्रकार नहीं
है → कुहरा
20.समुद्री तट के सहारे कोहरे के निर्माण का
कारण है → अभिवहन
21. दक्षिण भारत में प्रवाहित होने वाली किस
नदी का थाला सबसे बड़ा है → गोदावरी
22. शस्य गहनता की दृष्टि से भारत का सबसे
समद्ध राज्य कौन-सा है → पंजाब
23. विश्व के सम्पूर्ण धरातलीय क्षेत्र का कितने
प्रतिशत भाग कृषि योग्य है → 11%
24. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले यह कहा
था कि पृथ्वी गोलाकार है → अरस्तू
25. नदियों में जल प्रदूषण की माप की जाती है
→ ऑक्सीजन की घुली हुई मात्रा से
26. अलमत्ती बांध किस नदी पर है → कृष्णा नदी
27. रेड रिवर के डेल्टा क्षेत्र में स्थित नगर कौन-
सा
है → हनोई
28. माकासार जलसन्धि निम्न में से किन को
अलग करती है → जावा एवं सारावाक
29. न्यूमर द्वीप निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है
→ बंगाल की खाड़ी
30. 'लैपीज' किस क्षेत्र से सम्बन्धित स्थालाकृति
है → कार्स्ट

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

NOTE- New UPDATE पाने के लिये आप हमारे Facebook  page " Game of Aim " को भी Like कर सकते है

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Note - अगर आपके पास हिन्दी या इंग्लिश में अपना खुद का लिखा हुआ कोई Motivational लेख या अपनी success story या सामान्य ज्ञान से संबंधित कोई साम्रगी या प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित
कोई भी साम्रगी है जो आप हमारी बेबसाइट पर पब्लिश कराना चाहते
है तो क्रपया
हमें rahulkrsr@gmail.com पर अपने
फोटो व नाम के साथ मेल करें ! पसंद आने पर उसे आपके नाम के साथ पब्लिश किया जायेगा ! क्रपया कमेंट के माध्यम
से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी
लगी आपके सुझावों का भी स्वागत
रहेगा । कृपया इस पोस्ट को फेसबुक या व्हाट्सएप्प पर शेयर करे ताकि आपके दोस्तों को भी लाभ मिल सके ।
Thanks !
  आपका दोस्त राहुल !!!
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment