Sunday, 25 October 2015

ग्रुप बी, सी, और डी की नौकरियों के लिए इंटरव्यू नहीं

सरकार नौकरियों के लिए अभ्यर्थी परीक्षा तो पास कर लेते हैं परंतु इंटरव्यू में अधिकारी योग्य अभ्यर्थियों को बाहर फैंक चहेतों को भीतर कर लेते हैं, लेकिन अब यह पक्षपात बंद हो जाएगा।।

पीएम मोदी ने मन की बात में ऐलान किया कि 1 जनवरी के ग्रुप बी, सी, और डी की नौकरियों के लिए इंटरव्यू नहीं होगा। पीएम के इस ऐलान से नौकरियों की तलाश में भटकने वाले युवाओं के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है। पीएम ने कहा कि इस नई व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी हो गई है।

स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, 'नौकरी मेरिट के बेसिस पर होनी चाहिए, सिफारिश पर नहीं. इससे गरीब लोग ऐसे भ्रष्टाचार से बच पाएंगे. मेरा आग्रह है कि हम सब को इस दिशा में काम करना चाहिए.' आप ही बताइए, प्रधानमंत्री आग्रह करता है भला! वह एक इशारा था - कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के लिए. विभाग भी समझ गया - इंटरव्यू को हटाना है. इस ओर काम किया जाने लगा. एक जनवरी से नई योजना के तहत छोटे पदों वाली नौकरियों (ग्रुप डी) की भर्ती प्रक्रिया से इंटरव्यू को हटाया जा रहा है.

यह शुरुआत भर है. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग इससे आगे ग्रुप सी और ग्रुप बी की वैसी नौकरियों में जहां कैंडिडेट की पर्सनैलिटी, हाजिरजवाबी, तुरंत लेने वाले फैसलों जैसी व्यक्तिगत योग्यता की जरूरत नहीं होती है, उनमें से भी इंटरव्यू को हटाने पर विचार कर रहा है. यह पता लगाया जा रहा है कि कौन-कौन से पद ऐसे हो सकते हैं, जिनसे इंटरव्यू को समाप्त किया जा सकता है.

धीरे-धीरे ही सही, भ्रष्टाचार का खात्मा जरूरी है. हालांकि इसकी कोई गारंटी नहीं कि जो सरकारी कर्मचारी बिना सिफारिश के नौकरी पाया है, वो भ्रष्टाचारी नहीं होगा लेकिन उम्मीद तो की ही जा सकती है. मेरिट के आधार पर आए साथी से किसी को कोई जलन वाली भावना भी नहीं होगी, उत्पादकता भी बढ़ेगी. सरकारी नौकरी का क्रेज पहले से ही बहुत है, अब और बढ़ेगा, यह तो पक्का है.

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

NOTE- New UPDATE पाने के लिये आप हमारे Facebook  page "Game of Aim " को भी Like कर सकते है

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Note - अगर आपके पास हिन्दी या इंग्लिश में अपना खुद का लिखा हुआ कोई Motivational लेख या अपनी success story या सामान्य ज्ञान से संबंधित कोई साम्रगी या प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित
कोई भी साम्रगी है जो आप हमारी बेबसाइट पर पब्लिश कराना चाहते
है तो क्रपया
हमें rahulkrsr@gmail.com पर अपने
फोटो व नाम के साथ मेल करें ! पसंद आने पर उसे आपके नाम के साथ पब्लिश किया जायेगा ! क्रपया कमेंट के माध्यम
से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी
लगी आपके सुझावों का भी स्वागत
रहेगा । कृपया इस पोस्ट को फेसबुक या व्हाट्सएप्प पर शेयर करे ताकि आपके दोस्तों को भी लाभ मिल सके ।
Thanks !
  आपका दोस्त राहुल !!!
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment