Friday, 23 October 2015

OSSC में निकली रिक्त पदों पर भर्तियां

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएससी) ने जूनियर क्लर्क एवं असिस्टेंट के 417 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार दिनांक 30 अक्टूबर, 2015 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों का नाम व पदों की संख्या
1. जूनियर क्लर्क : 288 कुल पद।
2. जूनियर असिस्टेंट : 129 कुल पद।

पदोंकी संख्या : 417 कुल पद।
शैक्ष्निक योग्यता: इस पद के लिए उम्मीदवार को 12वीं अथवा समकक्ष परीक्षा पास की हो। बेसिक कंप्यूटर कौशल प्राप्त हो।
आवेदन फीस: Nil
वेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार पदों की जानकारी, वेतन, आयु सीमा, योग्यता और अन्य शर्तो के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं  तथा online apply भी कर सकते हैं .
online.odishassc.in/

No comments:

Post a Comment