Tuesday, 22 September 2015

How to prepare for government jobs

सरकारी नौकरी कैसे पाये ?

किसी भी सरकारी नौकरी के लिए पूछे जाने वाले एग्जाम में ENGLISH , MATH , REASONING , G.K. होता है।
इसलिए इन चार विषयों में आपको एक्सपर्ट होना पड़ेगा।
पहले इनको सीखे
स्पीड बहुत जरूरी है। आप जितना तेजी से हल करना सीखे उतना ही अच्छा।
इन के लिए मार्केट में बहुत अच्छी अच्छी किताबे उपलब्ध है।
एक एक कर इनका कलेक्शन करे
हर माह कोई ऐसी मैगज़ीन पढ़े जिसमे हाल में हुए competition exam  के पेपर मिल जाये
आप ज्यादा से ज्यादा इन पेपर को हल करे।
जो भी एग्जाम देने जा रहे हो उनके पुराने क्वेश्चन पेपर का सेट जरूर खरीद ले।
छोटे छोटे एग्जाम के भी फॉर्म भरे।
अगर आपके छोटे एग्जाम निकलने लगेगे तो आपका SELF CONFIDENCE बढ़ेगा।
आज बहुत ज्यादा लोग है और पद कम।
इसलिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी
इतनी जितना आपको लगे कि कोई नही करता।
कोशिस करे कि आप इतने फॉर्म भरे कि आपको  हर महीने  एक या दो एग्जाम देने का मौका मिले।
किसी एक ही चीज को पकड़ कर मत चले।
थोड़ा बहुत अंतर ही होता है एक दूसरे एग्जाम में।
आज कल जिस तरह से माहौल बदला है उसको देखते हुए यही सलाह है कि कई नावों में सवार होनाही  अच्छा है
बहुत से लोग सिर्फ ssc की ही तैयारी करते थे अब बहुत हताश है वजह आप जानते ही है।

कितने ही लोग है जो सिर्फ ssc , uppcs , या ias के लिए ही तैयारी करते है और अंत में कुछ नही बन पाते

इसलिए व्यहारिक बने।
जीवन में हमेशा विकल्प रखे। हताश होने से बच जायेगे।

No comments:

Post a Comment