Saturday, 26 December 2015

भारतीय रेलवे प्रश्नोत्तरी

भारतीय रेलवे प्रश्नोत्तरी 


1. पहली भूमिगत रेलवे (मेट्रो रेलवे) कब शुरू किया गया थी?
(1) 1982
(2) 1989
(3) 1984
(4) 1992


2. शताब्दी एक्सप्रेस शुरू की गयी थी : 
(1) 1984 में
(2) 1988 में
(3) 1990 में
(4) 1985 में

3. किस स्थान पर डीजल कॉम्पोनेन्ट वर्क्स की स्थापना की गयी है? 
(1) जमशेदपुर
(2) पटियाला
(3) पेरम्बूर
(4) वाराणसी

4. भारतीय रेलवे का में सबसे बड़ा जोन कौन-सा है?
(1) मध्य रेलवे
(2) उत्तर रेलवे
(3) पूर्वी रेलवे
(4) पश्चिम रेलवे

5. दक्षिण भारत के अंतिम छोर पर स्थित रेलवे स्टेशन है?
(1) चेन्नई
(2) कोचीन
(3) कन्याकुमारी
(4) त्रिवेंद्रम

6. किस वर्ष को दूरदर्शन (Television) को आकाशवाणी (radio) से अलग करके एक स्वतंत्र संस्थान बाना दिया गया था?  
(1) 1959
(2) 1965
(3) 1976
(4) 1982

7. पानी बर्फ में संघनित कब होता है? 
(l) गर्मी को अवशोषित कर लेता है
(2) ऊर्जा को मुक्त करने पर
(3) ऊष्मा के मात्र के कोई परिवर्तन नहीं होता है  l
(4) इनमें से कोई नहीं

8. निम्न में से कौन-सी अक्रिय गैसें वायुमंडल में नहीं जाती है? 
(1) क्सीनन
(2) आर्गन
(3) हीलियम
(4) रेडॉन

9. निम्न में से किस का तीव्र घटी से विस्तारित (diffuses) होता है ?
(1) ठोस का
(2) गैस का
(3) द्रव्य का
(4) इनमें से किसी का कोई

10. सेल्सियस पैमाने पर कौन सा ताप 300°K के बराबर होगा है?  
(1) 30°C
(2) 27°C
(3) 300°C
(4) इनमें से किसी का कोई

11. सामान्य व्यक्ति का रक्त-चाप होता है : 
(1) 100/80
(2) 100/90
(3) 80/120
(4) 90/100

12. वर्णान्धता का संबंथ होता है : 
(1) आनुवंशिकता
(2) रक्तचाप
(3) पाचन तंत्र
(4) श्वसन प्रणाली

13. सरल हार्मोनिक गति में, क्या लगातार बना रहता है?
(1) आयाम
(2) कोणीय विस्थापन
(3) समय की अवधि
(4) काइनेटिक ऊर्जा

14. एक कांच की छड़ी को किसी रेशमी कपड़े से मला जाता है, रॉड अधिग्रहण करती है : 
(1) धनावेश का
(2) ऋणावेश का 
(3) धनावेश का और ऋणावेश का दोनों का 
(4) इनमें से कोई नहीं

15. ध्वनि वेग का निर्भर करता है : 
(1) तापमान पर
(2) मध्यम पर
(3) दाब पर
(4) आर्द्रता

उत्तर
1.3
2.2
3.2
4.3
5.3
6.3
7.2
8.4
9.2
10.2
11.3
12.1
13.3
14.1


Note - अगर आपके पास हिन्दी या इंग्लिश में अपना
खुद का लिखा हुआ कोई Motivational लेख या अपनी success story या
सामान्य ज्ञान से संबंधित कोई साम्रगी या
प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित
कोई भी साम्रगी है जो आप
हमारी बेबसाइट पर पब्लिश कराना चाहते
है तो क्रपया
हमें adyanand916@gmail.com पर अपने
फोटो व नाम के साथ मेल करें ! पसंद आने पर उसे आपके
नाम के साथ पब्लिश किया जायेगा ! क्रपया कमेंट के माध्यम
से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी
लगी आपके सुझावों का भी स्वागत
रहेगा । कृपया इस पोस्ट को फेसबुक या व्हाट्सएप्प पर शेयर करे ताकि आपके दोस्तों को भी लाभ मिल सके ।
Thanks !